Sulakshana Pandit Death : Bollywood की मशहूर Singer-Actress सुलक्षणा का 71 वर्ष की आयु में निधन

  • 2:27
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2025

Sulakshana Pandit Death: हिन्दी सिनेमा और संगीत जगत की एक चमकदार हस्ती, सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है. वे 71 वर्ष की थीं. निधन का कारण अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. इस खबर के आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. गौरतलब है की सुलक्षणा पंडित ने न सिर्फ फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी बल्कि गायिकी के माध्यम से भी लोगों के दिलों तक आवाज पहुंचाई. बता दें, नानावती अस्पताल में एक्ट्रेस ने अंतिम सांस ली. 

संबंधित वीडियो