Singrauli Municipal council: नगरीय निकायों में प्लास्टिक वेस्ट (Plastic Waste) का संग्रहण एवं उसका निपटान एक बड़ी चुनौती है. इससे निपटने योजनाएं भी चलाई गईं ताकि लोग प्लास्टिक वेस्ट (Plastic Waste) जमा करने के प्रति जागरूक हो सकें. सिंगरौली (Singrauli) नगर निगम (Plastic Waste) में गार्बेज कैफे भी इसी उद्देश्य से खोला गया था. इस समस्या से निपटने के लिए सिंगरौली (Singrauli)नगर निगम ने नई तरकीब निकाली और इसे प्रोसेस करना शुरू कर दिया. प्लास्टिक वेस्ट को दाने और लिक्विड फार्म में तब्दील किया जाने लगा. अब इसे सीमेंट फैक्ट्री में बेचकर निगम लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहा है.