वैसे तो धर्मांतरण के खिलाफ कई कड़े कानून बनाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी आए दिन कहीं न कहीं से धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli) में का है, जहां माड़ा थाना इलाके के करसुआ राजा गांव में धर्म परिवर्तन का खेल धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. धर्मांतरण की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और धर्मांतरण को रोक दिया. पुलिस ने धर्मांतरण करा रहे एक सरकारी शिक्षक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइबल को भी बरामद किया है.