Flight To Rewa: मालवा और विंध्य क्षेत्र को आज बड़ी सौगात मिली, जब इंदौर एयरपोर्ट से रीवा के लिए फ्लाइट सेवा की शुरुआत हो गई. इंदौर से रीवा के लिए शुरू हुई पहली फ्लाइट ने इंदौर एयरपोर्ट से भारी संख्या में यात्रियों के साथ रीवा के लिए उड़ान भरी. फ्लाइट में यात्रियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सवार थे. #rewanews #rewaflight #indorenews #vindhyanews #indoretorewaflight #madhyapradeshnews #flight