छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक महत्वपूर्ण कामयाबी हाथ लगी है। जिले के मीनागट्टा क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा संचालित एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं, जो नक्सलियों की सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की योजना को उजागर करते हैं।