Kuno National Park Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही एक बार फिर नए मेहमान आने वाले हैं. चीता प्रोजेक्ट की सफलता को आगे बढ़ाते हुए चीतों की तीसरी खेप के रूप में 8 चीते बोत्सवाना से कूनो नेशनल पार्क लाए जा सकते हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ये चीते 26 जनवरी को भारत पहुंच सकते हैं. बोत्सवाना से आने वाले चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. तीसरी खेप के चीतों को रखने के लिए बोमा यानी बड़े बाड़े तैयार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पहले से मौजूद चीतों की देखरेख और नई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बोत्सवाना से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कूनो नेशनल पार्क पहुंचा.