Shajapur News: धूमधाम से मनाया गया ‘कंस वध उत्सव’, देव-दानवों के बीच हुआ वाकयुद्ध

  • 2:54
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2024

Shajapur News: शाजापुर में सोमवार को 271 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक कंस वधोत्सव की परंपरा का निर्वहन किया गया रात करीब 9:00 बजे बालवीर हनुमान मंदिर से देव और दानवों का रूप धरे कलाकारों का चल समारोह निकाला गया। पूरे रास्ते राक्षस बने कलाकार अट्टाहास करते हुए अपने-अपने रथ पर सवार थे, वहीं भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, धनसुख, मनसुखा बने कलाकार अपनी मुस्कुराहट से लोगों का मन मोह रहे थे.

संबंधित वीडियो