Bhopal Machli Family: भोपाल के मछ्ली परिवार (Machli Family Bhopal) पर शिकंजा कसे जाने के बाद अब पीडित भी सामने आने लगे हैं. इन्हें सालों पहले शारिक मछली और उसके साथियों ने प्रताड़ित किया था. भोपाल के रहने वाले राजेश तिवारी ने NDTV से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं. 21 अगस्त को मध्य प्रदेश में कुख्यात मछली परिवार के साम्राज्य के आखिरी किले पर आज बुलडोजर चला है. मछली परिवार की शासकीय भूमि पर बनाई तिमंजिला कोठी पर भोपाल जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा था. इससे पहले बीती 30 जुलाई को मछली परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति (मकान, कारखाने, वेयर हाउस, फार्म हाउस और मदरसे) पर बुलडोजर चला था. आइए जानते हैं कैसे मछली परिवार प्रताड़ित करता था.