Naxali Killed Manesh Nareti: फहराया तिरंगा, लगाए नारे, नक्सलियों ने कर दी हत्या, Video हो रहा Viral

  • 5:16
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2025

Naxali Killed Manesh Nareti: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने और पुलिस की मदद करने के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी। नक्सलियों ने भरी सभा में जन अदालत लगाकर मनीष नुरेती नामक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने नुरेती पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था। 

संबंधित वीडियो