Shahdol Double Murder News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बलबहरा गांव में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तीसरा भाई जिदंगी और मौत के बीच झूल रहा है, गंभीर हालत में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों भाइयों के साथ मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बुढार थाना क्षेत्र की केशवाही चौकी में आने वाले बलबहरा गांव की है. दीपावली के दूसरे दिन 21 अक्टूबर की शाम राहुल तिवारी अपने भाइयों राकेश और सतीष के अपनी दुकान पर दीया जलाने के लिए गए थे. इस दौरान गांव का ही रहने वाला अनुराग शर्मा अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ वहां पहुंचा और तीनों पर हमला कर दिया.