Shahdol: Patwari प्रसन्न सिंह की हत्या के बाद गांव में पसरा मातम, बेटी ने कही ये बात

  • 1:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2023
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में पटवारी (Patwari) प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर (Tractor) से रौंदकर हत्या कर दी गई थी. प्रसन्न सिंह पहले सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे थे. पटवारी प्रसन्न सिंह की 12 साल की बेटी ने अपने पिता की हत्या पर कहा कि अगर पुलिस वाले उनके साथ होते तो वो आज जिंदा होते. बेटी का कहना है कि उन्होंने कई बार देखा कि उनके पापा अपने पटवारी साथियों के साथ ही कार्रवाई करने जाते थे तब भी उनके साथ पुलिस वाले नहीं होते थे.

संबंधित वीडियो