परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ शर्मा से जुड़े चार अन्य आरक्षकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लोकायुक्त को शिकायत की है। इस शिकायत में मुख्यमंत्री, डीजीपी और लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को सबूतों के साथ डिटेल्स प्रस्तुत की गई हैं। यह मामला परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को उजागर करता है.