Satna Thalassemia Children HIV: मध्य प्रदेश के सतना जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की पोल खोल दी है. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से चढ़ाए गए खून ने थैलेसीमिया से जूझ रहे चार मासूम बच्चों को एचआईवी (HIV) जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार बना दिया. चार महीने तक इस भयानक चूक को दबाए रखने की कोशिश की गई,लेकिन अब जब हकीकत सामने आई है, तो पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल यह है कि जिस खून से इन बच्चों को जिंदगी मिलनी थी, वह मौत का सामान कैसे बन गया?