शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के जावदी गांव स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. अज्ञात चोर मंदिर से चांदी से आभूषण और दान पेटी से नकदी ले गए. यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दो अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मंदिर समिति अध्यक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.