सागर (Sagar) के इस लिया गांव के बढोरा पंचायत (Badhora Panchayat) के एक मोहल्ले में पानी की बहुत गंभीर समस्या है. आलम यह है कि लोग जान जोखिम में डालकर 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भर रहे हैं. 750 लोगों की आबादी वाले इस गांव में सिर्फ एक सरकारी कुआं है, और उसमें भी उसमें पानी नहीं है. गांव के लोगों ने कहा कि वो लोग निजी कुएं से पानी भरते हैं. बिना मुंडेर के इस कुएं से पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण महिलाएं और बच्चे सीढ़ियों के गहरे कुएं में उतरते हैं और पानी भरकर ऊपर चढ़ते हैं। जिससे हमेशा कुएं में गिरने का डर बना रहता है. लोगों ने कहा कि नल जल योजना के तहत पाइप तो बिछाई गई है लेकिन पानी की टंकी अभी तक नहीं बन पाई है.