Ram Van Gaman Path Yojna: 16 साल से फाइलों में दबा 'राम नव गमन पथ' चुनाव आते ही क्यों बना मुद्दा ?

  • 22:52
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2024

राम वन गमन पथ के विकास का ऐलान मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने लगभग 16 साल पहले किया था. घोषणा के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तमाम स्थलों को जोड़ने के लिए प्रारूप और न्यास बनाए गए लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं हो पाया. मंगलवार को पहली बार प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में राम वन गमन पथ के विकास को लेकर बैठक कर रही है लेकिन बीते 16 साल में राम वन गमन पथ के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी गई.

संबंधित वीडियो