बड़गाम में स्कूल की छात्राओं ने अनूठी पहल की यहाँ छात्राओं की बनाई राखियाँ सेना के जवानों के लिए सीमाओं पर भेजी जा रही है । राखियों को रायपुर कार्यालय भेज दिया गया है जहाँ से राखियों को सीमाओं पर भेजा जाएगा । अगले कुछ दिनों के बाद पूरे देश भर में राखी का पर्व मनाया जाएगा राखी को लेकर के बाजार भी सज गई है और कई जगहों पे ये भी देखा जा रहा है की जो महिला स्वसहायता समूह है इनके द्वारा भी राखी बना कर के बाजारों में बेचा जा रहा है । लेकिन हम इस वक्त जहाँ पे खड़े हैं आप मेरे पीछे देख सकते हैं यहाँ पे भी स्कूली छात्राओं के द्वारा यहाँ पर राखी बनाया जा रहा है और ये राखी कोई छोटी राखी नहीं है । एक छोटी छोटी राखियों को एक बड़ी । राखियों में तब्दील किया जा रहा है बड़ी राखी बनाई जा रही है .