Rakshabandhan 2025: मध्य प्रदेश के बैतूल में किन्नरों ने राखियां तैयार की हैं. ये राखियां इस बार भारत-पाक सीमा पर तैनात सेना के जवानों की कलाईयों पर बंधेंगी. राष्ट्र रक्षा मिशन की महिलाएं इन राखियों को लेकर बॉर्डर पर तैनात जवानों तक पहुंचेंगी. बैतूल नगर के खंजनपुर क्षेत्र में खुशी विला में रहने वाली किन्नरों की प्रमुख शोभा की मौजूदगी में लक्ष्मी, कविता, रुपा, सुमन, दीपा, सरिता, पायल, बबली, मंजू, पूनम और कविता ने बुधवार को तिरंगा राखियां बनाई. यह राखियां देश की भारत पाक सीमा पर तैनात सैनिकों को बांधी जाएगी. किन्नरों ने दो घंटों में सैकड़ों राखियां बनाकर राष्ट्र रक्षा मिशन प्रमुख गौरी बालापुरे पदम और कोषाध्यक्ष जमुना पंडाग्रे को सौंपी.