राजनांदगाँव (Rajnandgaon) में पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, जिसमें स्टेट परिसर के सामने जिले के पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि उन्हें नियमित करने की मांग है, जो मोदी की गारंटी में शामिल है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है. पंचायत सचिवों का कहना है कि उनकी मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.