छिंदवाड़ा (Chhindwara) के लोगों के लिए एक बड़ा मेडिकल कॉलेज (Medical College) बनाने की योजना थी, जिसमें 1200 बिस्तरों की सुविधा और एक हार्ट और कैंसर यूनिट शामिल थी. इस योजना की लागत 1200 करोड़ रुपये थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद, योजना को बदलकर 700 करोड़ रुपये कर दिया गया और हार्ट और कैंसर यूनिट को हटा दिया गया. अब अस्पताल की क्षमता 600 बिस्तरों की रह गई है.