राजनांदगांव (Rajnandgaon) में नशे के खिलाफ प्रशासन ने एक बड़ा अभियान चलाया है, जिसमें 110 मामलों में जब्त करीब 1460 किलो गांजा, ब्राउन सुगर, नशीली दवाइयाँ और टैबलेट्स को नष्ट किया गया। इन मादक पदार्थों की कीमत लगभग 1.74 करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्रशासन ने भिलाई इस्पात संयंत्र में इन मादक पदार्थों का नष्टकरण किया। यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार बढ़ते तस्करी के मामलों को रोकने के लिए की गई है. हालांकि, एक बड़ा सवाल यह है कि ये मादक पदार्थ कहां से आ रहे हैं और कैसे खप रहे हैं.