Kranti Goud Interview: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड का नाम देश नहीं विदेश में भी रोशन करने वाली सबसे कम उम्र 21 साल की महिला खिलाड़ी ने अपनी तेज गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम को धूल चटा देने वाली क्रांति गौड़ ने एक नया इतिहास रच दिया है. यह छतरपुर (Chhatarpur) जिले के घुवारा नगर की रहने वाली है, जिनका सबसे ज्यादा नाता टीकमगढ़ जिले से रहा है. इन्होंने टीकमगढ़ के ग्राउंड पर 4 से लेकर 5 मैच खेले हैं. आज इनको जो उपलब्धि मिली है, उसमें टीकमगढ़ जिले का भी सहयोग रहा है. #krantigoud #womencricket #chhatarpur #indianwomencricketteam #cricketteam