Bhind Flood 2025: पानी में डूबे लोगों के घर, 4 साल से लगातार बाढ़ की मार झेल रहे ये लोग! Monsoon

  • 4:19
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2025

MP Flood Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है... भिंड जिले में भारी बारिश के कारण तीन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है... जिले में चंबल, सिंध और क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण रहवासी परेशान है... जिसका सबसे ज्यादा असर क्वारी नदी के किनारे बसा जवासा गांव पर हुआ है... हालात ये है कि, गांव के लोग पिछले 10 दिनों से अपना घर छोड़ मंदिर और बाकि जगहों पर रहने को मजबूर है... गांव के 10 से 12 परिवार के घरों में पानी भर गया है.. बताया जा रहा है कि, ये गांव पिछले 4 सालों से ऐसे हालातों का सामना कर रहा है... प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की गई.. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.. जिसके कारण ग्रामीणों का प्रशासन पर गुस्सा साफ झलकता है.. उनका कहना है कि अफसर आते हैं, नाम लिखते हैं और फाइलें बंद कर चले जाते हैं.. इसी को लेकर हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से बात की.. और हालात की जायजा लिया.. देखिए पूरी तस्वीरें इस रिपोर्ट में... #madhyapradeshnews #floodnews #floodvideo #rainalert #flood #mpflood #madhyapradesh

संबंधित वीडियो