Nuns Arrested Case: नन को Bail, रिहाई से पहले Jail के बाहर बढ़ी सुरक्षा, अब आगे क्या?

  • 10:12
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2025

Chhattisgarh Nuns Bail: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक विशेष अदालत ने शनिवार को दुर्ग जिले में कथित मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार केरल की दो नन समेत तीन लोगों को जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि रिहाई के लिए प्रति व्यक्ति 50 हज़ार रुपये का बॉन्ड जमा कराने होंगे. इसके साथ ही सभी आरोपियों के पासपोर्ट जमा करने के आदेश दिए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि बिना अनुमति कोई भी आरोपी देश के बाहर नहीं जा सकते हैं. #nunsarrest #nuns #breakingnews #bajrangdal #durgnews #chhattisgarhnews #niacourt

संबंधित वीडियो