छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे बदहाल बताया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था चरमरा गई है और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.