बारिस बढ़ा रहा बालोद की खूबसूरती ,मनोरम नज़ारे देकने पहुंचे पर्यटक

  • 5:08
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

Chhattisgarh Balod: छत्तीसगढ़ में इन दिनों अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। अच्छी बारिश के चलते बालोद जिले का प्रसिद्ध सियादेवी जलप्रपात Siyadevi Falls अपने पूरे शबाब पर है। प्राकृतिक वातावरण और हरियाली वातावरण के बीच लगभग 40 फीट की ऊंचाई से चट्टानों को चीरता हुआ गिरता पानी लोगों को आकर्षित कर रहा है। इस पर्यटन स्थल में भीड़ दिनों दिन बढ़ रही है। दरअसल बालोद जिला के नारागांव जंगल में स्थित मां सियादेवी मंदिर के पास वाटर फाल बरसात के इन दिनों आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। तथा बालोद के डैम भी पर्यटकों का मन मोह रहे हैं.

संबंधित वीडियो