दुर्ग (Durg) में स्वास्थ्य व्यवस्था की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Dhamdha Community Health Center) में 9वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद उसके परिजनों को शव वाहन (Hearse) तक नसीब नहीं हुआ. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन घंटों शव वाहन का इंतजार करते रहे, लेकिन जब गाड़ी नहीं मिली तो मजबूरन पिता को अपने बेटे का शव ऑटो रिक्शा में रखकर घर ले जाना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिली.