Burhanpur News : 400 साल पुराना मुगलों का 'Five Star Hotel', अब फिर से चमकेगा, होगा कायाकल्प

  • 3:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2025

Mughal Empire Five Star Hotel Akbari Sarai: बुरहानपुर में 400 साल पहले मुगलों द्वारा निर्मित फाइव स्टार होटल अकबरी सराय (Mughal-era Five-Star Hotel) को अब नगर निगम संवारने की तैयारी कर रहा है. इतिहासकारों ने नगर निगम की इस पहल का स्वागत किया है, लेकिन उस समय के अनुरूप सराय के कमरों की मरम्मत कराना नगर निगम के लिए चुनौती होगा. इसके लिए नगर निगम को राजस्थान के कारीगरों को बुलाना पड़ेगा.

संबंधित वीडियो