मध्य प्रदेश के इंदौर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हातोद क्षेत्र में अवैध बम फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम रोशन राय ने राहुल अग्रवाल के नाम से संचालित अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान मौके से करीब 100 किलो बारूद, गिट्टी बम बनाने की सामग्री और दो लोडिंग ऑटो जब्त किए गए हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी बिना किसी लाइसेंस के लंबे समय से अवैध बम तैयार कर रहा था. प्रशासन ने राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. एडीएम रोशन राय ने बताया कि आरोपी किन-किन लोगों को यह सामग्री सप्लाई करता था, इसकी भी गहन जांच की जा रही है.