Fake Ghee: इंदौर को पैराडाइज़ फॉर फूडीज़ यानी खाने को शौैकीनों का शहर कहा जाता है..इंदौर वो शहर है..जहां स्वाद और संस्कृति का मिलन होता है..इंदौरी जायका यहां की पहचान है...तो स्वच्छता यहां की संस्कृति का हिस्सा है..लेकिन देश के सबसे स्वच्छ शहर में मिलावटखोरी का घिनौना घेल चल रहा है.. ऐसे में आज हमने मध्य प्रदेश के लोगों से ही इसके बारे में बात की... और जानने की कोशिश की.. कि क्या उन्हें इस मिलावटी घी का पता है... क्या उन्हें पता है.. कि वो जो खा रहे है.. वो घी नहीं बल्कि घी के रूप में जहर है... एक ऐसा जहर जो लोगों की सेहत पर गहरा नुकसान छोड़ रहा है... #breakingnews #ghee #fakeghee #milawatighee #gheecake #madhyapradesh #indorenews