आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है. वजह है बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान का केकेआर (KKR) टीम में शामिल होना. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सामने आई हिंसक घटनाओं के बाद उज्जैन के साधु-संतों ने खुली चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल मैचों में खेलने दिया गया, तो वे मैदान में उतरकर मुकाबले रुकवा देंगे. इस बयान ने खेल जगत के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी हलचल मचा दी है.