उज्जैन (Ujjain) से देवास (Dewas) के लिए जब लोग प्रवेश करते हैं तो बड़े बड़े गड्ढों को देखकर शहर के विकास का अंदाजा लगता हैं. उज्जैन रोड इटावा क्षेत्र में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने से हादसे होते हैं. जिसकी रहवासियों ने कई बार शिकायत की. उधर, जिम्मेदार विभाग पल्ला झाड़ने के लिए इन गड्ढों में मिट्टी डालता है लेकिन कुछ दिनों के बाद मिट्टी निकल जाती है. फिर वो गढ़्ढे और हादसे. जिससे लोग परेशान हैं और प्रशासन कोई स्थाई समाधान नहीं है. हमारे सहयोगी अरविंद चौकसे ने उज्जैन रोड पर जाकर राहगीरों से बात की.