Dam In Danger: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित एक 100 साल पुराने में डैम में आए दरार से ग्रामीण दहशत में हैं. डैम में आए दरार से लगातार हो रहे पानी के रिसाव ने ग्रामीणों की धड़कन बढ़ा दी है, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. लबालब पानी से भरे डैम की दीवारों में पड़ी दरार से पानी के रिसाव ने किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ा दी है.