MP Potitics : Garba और Love Jihad, Madhya Pradesh में गरबा आयोजनों पर क्यों हो रही है सियासत?

  • 17:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

MP Politics: मध्यप्रदेश में नवरात्रि उत्सव शुरू होने से पहले ही राजनीति गरमा गई है. गरबा जैसे सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर नेताओं के बीच हिंदू-मुस्लिम विवाद पर जुबानी जंग छिड़ गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने बयानों से माहौल को गर्म बनाए हुए हैं. एक ओर सत्ता पक्ष के नेता गरबा को "सांस्कृतिक अस्मिता" से जोड़ रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता इसे "धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति" करार दे रहे हैं. कुल मिलाकर, नवरात्रि शुरू होने से पहले ही गरबा आयोजनों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी ने माहौल को गरमा दिया है. जहां बीजेपी नेताओं ने गैर-हिंदुओं की एंट्री और लव जिहाद को मुद्दा बनाया है, वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी राय रखी है. अब देखना होगा कि इस सियासी बयानबाजी और राजनीति के बीच नवरात्र का पावन पर्व किस तरह संपन्न होता है. 

संबंधित वीडियो