Indore News: इंदौर ट्रैफिक पुलिस के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह सकारात्मक नहीं बल्कि विवाद है. उन पर एक युवती को सोशल मीडिया पर निजी मैसेज भेजने का आरोप लगा है. मामला सामने आते ही पुलिस विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. दरअसल, युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने दावा किया कि रंजीत सिंह ने उसे मैसेज किए हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अधिकारियों के संज्ञान में आते ही मामला गंभीर हो गया.