इंदौर में इलाकों में नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई है पीर गली को वीर गली करने का विरोध तो लोग कर रहे हैं... इसको लेकर इंदौर के लोगों में विरोध देखने को मिल रहा है... इंदौर के लोगों का कहना है की जो नाम पुरातन काल से चले आ रहे हैं उन्हें वैसे ही रहना चाहिए...