साइबर (cyber) ठगों पर कार्यवाई के दौरान पुलिस पर हमला हुआ. साइबर ठगों के खिलाफ कारवाई के दौरान ये हमला हुआ. पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में क्यूआरटी टीम (QRT Team) के दबिश आरोपियों, महिलाओं के साथ परिजनों ने हमला किया है. हमले में पुलिस कर्मियों के जख्मी होने की खबर है. कई महिलाओं को हिरासत में लेने की भी जानकारी मिल रही है. मौके पर भारी तादाद में पुलिस जब्ता मौजूद है. पूरा गाँव पुलिस छावनी में तब्दील है. कामा थाना इलाके के टायरा गाँव का ये पूरा मामला है. दरअसल साइबर (cyber) ठगों के खिलाफ कारवाई करने के लिए पुलिस (police) की टीम पहुँची थी और (police) की टीम पर ही हमला कर दिया गया ।