PM Modi Road Show : स्पेन के PM के साथ PM मोदी का Road Show, Vadodara से देश को देंगे कई बड़ी सौगात

  • 2:41
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

PM Modi Road Show: पीएम मोदी गुजरात दौरे (PM Modi Gujarat tour) पर वडोदरा पहुंच गए हैं. मोदी का वडोदरा (Vadodara) में जोरदार स्वागत हुआ. विमान प्लांट (Aircraft Plant) के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी रोड शो निकाल रहे हैं. आज पीएम के दौरे से देश और सूबे को कई सौगात मिलेंगी. वायुसेना के लिए अब सी 295 विमान भारत में बनेंगे जिसके प्लांट का आज पीएम मोदी स्पेन के पीएम के साथ मिलकर वडोदरा में उद्घाटन करेंगे.

संबंधित वीडियो