मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) और बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अशोकनगर के मुंगावली ब्लॉक में 32 आरोग्य केंद्रों का निर्माण कराया है ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण और इलाज के लिए भटकना ना पड़े. लेकिन मुंडरा मल्हारगढ़ आरोग्य केंद्र का हाल इस कदर बेहाल है कि आरोग्य केंद्र ही पूरी तरह से बीमार नजर आ रहा है. हालत ये है कि स्वास्थ्य कर्मचारी भी अस्पताल से नदारद नजर आए. जब हमारे संवाददाता ने ग्राउंड पर जाकर इसका जायजा लिया तो जो तस्वीरे सामने आई वो चौकाने वाली थी.