उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के दर्शन पूजा करने पर बवाल हो गया. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक्ट्रेस भरूचा के दर्शन को इस्लाम के खिलाफ बताकर फतवा जारी कर दिया. वहीं, साधु संतों ने इसे गंगा जमुना तहजीब बताया.दरअसल, अभिनेत्री नुसरत भरूचा मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुई थीं. उन्होंने बाबा महाकाल को जल अर्पित कर प्रसाद भी ग्रहण किया था. इसे ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस्लाम के खिलाफ बताते हुए एक्ट्रेस को हिदायत दी थी. मौलाना के नुसरत को इस्लाम धर्म के पाठ पढ़ाने से कई संत नाराज हो गए. बता दें कि नुसरत दाऊदी बोहरा समाज से है और उन्होंने महाकाल दर्शन कर बताया था कि वे दूसरी बार आई हैं और आगे भी आएंगी.