मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Sarkar) ने मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वार्ड स्तर पर संजीवनी क्लीलिक (Sanjeevani Clinic) खोलने की योजना शुरू की थी. दो साल पहले इस योजना की शुरुवात हो गई लेकिन पूरे जबलपुर (Jabalpur) में आज तक एक भी संजीवनी क्लीलिक नहीं खुली हुई है और ऐसे में योजना के तहत पूरे जबलपुर में कुल 43 संजीवनी क्लीलिक खुलने थे जिसमें से 13 बनकर तैयार है जबकि 20 अभी निर्माणाधीन है. देखिए NDTV की ये रिपोर्ट.