FASTag Frauds In Madhya Pradesh: फास्टैग से जुड़ी ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे आम उपभोक्ता परेशान हैं. ज़रा सोचिए, आपकी गाड़ी घर या ऑफिस के बाहर खड़ी हो और अचानक आपके खाते से टोल टैक्स कट जाए! ऐसा ही कुछ हुआ भोपाल के कुछ लोगों के साथ...लोग अब साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ठग फास्टैग की क्लोनिंग कर रहे हैं, जिससे बिना वाहन की मौजूदगी के भी पैसा कट रहा है. #fastagscam #mpnews #tolltax #pradeshkaprashn #madhyapradesh #fastagrecharge