Tomato Prices in MP: एमपी में टमाटर के भाव ने तोड़ी किसानों की कमर! उपभोक्ता चुका रहे दोगुनी कीमत

  • 4:04
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

 

सब्जियों का जायका बड़ा देने वाला टमाटर अब आम उपभोक्ता की जेब पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इस वक्त टमाटर के दाम (Tomato Price Problem) जमीन पर हैं और किसान इसे लेकर खासे परेशान हैं. किसान अपने टमाटर व्यापारियों को बेचने के लिए जाते हैं, तो यह एक से दो रुपये किलो के भाव से ही खरीदा जा रहा है. जिसके कारण किसानों को अपनी लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में किसानों को मजबूरन मवेशियों को अपने खेत में पक कर तैयार फसल को खिलाना पड़ रहा है. 1-2 रुपये किलो का ये टमाटर बाजार में 20-25 रुपये किलो बिक रहा है.

संबंधित वीडियो