सब्जियों का जायका बड़ा देने वाला टमाटर अब आम उपभोक्ता की जेब पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इस वक्त टमाटर के दाम (Tomato Price Problem) जमीन पर हैं और किसान इसे लेकर खासे परेशान हैं. किसान अपने टमाटर व्यापारियों को बेचने के लिए जाते हैं, तो यह एक से दो रुपये किलो के भाव से ही खरीदा जा रहा है. जिसके कारण किसानों को अपनी लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में किसानों को मजबूरन मवेशियों को अपने खेत में पक कर तैयार फसल को खिलाना पड़ रहा है. 1-2 रुपये किलो का ये टमाटर बाजार में 20-25 रुपये किलो बिक रहा है.