Blasting In Maihar:Company की ब्लास्टिंग से दरक रहीं दीवारें, मैहर में ग्रामीण चिंतित,कौन जिम्मेदार?

  • 4:02
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

Blasting In Maihar :नहर निर्माण के नाम पर ठेका कंपनी लोगों की गृहस्थी उजाड़ने में तुली हुई है. कंपनी के द्वारा मानकों के विपरीत ब्लास्ट किया जा रहा है, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस मामले में पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है. मामला मैहर जिले के मनटोलवा गांव का है, जहां के कई घर ब्लास्ट के चलते दरक चुके हैं. घरों में रहने वाले परिवार के लोग चिंतित हैं. कभी दिन में तो कभी रात में ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे कई मीटर तक झटके महसूस होते हैं. #blasting #maihar #illegalmining #mining #breakingnews #maiharnews #mpnews

संबंधित वीडियो