MP News: साल 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा के लोकप्रिय गीत ‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' की तर्ज पर फ्रांस की रहने वाली ओद्रा ने अपने जीवनसाथी के साथ विवाह रचाने के लिए सात समंदर और करीब 7000 किलोमीटर का सफर तय किया. ओद्रा ने इटली मूल के चीरो के साथ 21 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी ओरछा स्थित प्राचीन वेत्रवैश्वर महादेव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. खास बात यह है कि यह विदेशी जोड़ा वर्तमान में यूरोप के देश स्पेन में रहता है. स्पेन से मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की दूरी 7000 किलोमीटर से भी अधिक है. इसके बावजूद दोनों ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए भारत आकर वैदिक विधि-विधान से विवाह किया. मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए गए. यह अनोखा विवाह पूरे निवाड़ी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.