मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सरकार के दो साल पूरे भोपाल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को प्रदेश के इतिहास में पहली बार 19,113 मेगावाट की सर्वाधिक बिजली मांग बिना किसी कटौती के पूरी की गई. यह राज्य सरकार की समयबद्ध कार्य योजना और मजबूत बिजली प्रबंधन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हर साल बिजली की खपत में लगातार बढ़ रही है. #MPGovernment #PradyumnSinghTomar #EnergyMinister #PowerSupply #MadhyaPradeshNews #BhopalNews #ElectricityDemand #BreakingNews #TopNews #MPPower #HindiNews #DevelopmentNews