Rajiv Verma Interview: Surprise, नए कलाकारों को मौका, 'Choti Badi Baat-8' का Manchan

  • 3:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2025

Rajiv Verma With NDTV: बॉलीवुड और थिएटर एक्टर राजीव वर्मा (Rajiv Verma)आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बता दें, उन्होंने 90 के दशक में एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रंगमंच से की थी, जिसके बाद उनको असली पहचान फिल्म मैने प्यार किया से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के पिता का किरदार निभाया था. बता दें, राजीव वर्मा आने वाली 25 दिसंबर 2025 को दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आने वाले हैं. उनका अगला थिएटर प्ले 'छोटी-बड़ी बात-8' का मंचन रविंद्र भवन में होने जा रहा है. इस मौके पर राजीव वर्मा ने NDTV से बात की और काफी कुछ कहा. #RajivVerma #NDTV #BollywoodActor #TheatreArtist #MainePyarKiya #HindiCinema #TheatrePlay #RavindraBhavan #EntertainmentNews #ActorInterview #TopNews

संबंधित वीडियो