राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है! स्वास्थ्यमंत्री श्री जायसवाल ने इस संबंध में महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। इस वीडियो में जानें कि हड़ताल खत्म होने के पीछे क्या मुख्य कारण रहे, कर्मचारियों की कौन सी मांगें मानी गईं, और स्वास्थ्यमंत्री ने इस पूरे मामले पर क्या जानकारी दी। #NHMStrikeEnd #HealthMinisterJaiswal #NHMEmployees #HealthNewsIndia #MedicalStrike #HealthcareUpdates #PublicHealth #cmvishnudeo #breaking news