Kanji House में नई तकनीक ! गायों को Fogger System से मिल रही राहत

गुना (Guna) नगरपालिका (Municipality) ने अपने कांजी हाउस में मवेशियों के लिए एक अनोखी व्यवस्था की है. गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्होंने तीन शेड के नीचे लगभग 700 फीट लाइन बिछाकर फोगर सिस्टम लगाया है. इससे पानी की बारीक फवार के कारण शेड में ठंडक बनी रहती है और मवेशी गर्मी से बच सकते हैं.

संबंधित वीडियो