Neet Exam 2024: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में NEET के 391 स्टूडेंट्स को न्याय का इंतजार है. NDTV लगातार इनकी आवाज उठा रहा है. और हम तब तक इनकी आवाज उठाते रहेंगे जब तक NTA और सरकार इनकी सुन न ले. इनको न्याय न दे दे. आपको याद दिला दें कि छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) में NEET के 2 सेंटर्स पर स्टूडेंट्स को गलत पेपर दे दिए गए. पूरे 45 मिनट तक स्टूडेंट्स गलत पेपर से एग्जाम देते रहे. फिर संचालकों ने उनके पेपर को बदकर दूसरा पेपर थमा दिया. यहां तक कि इसके बाद अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया. अब बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने परीक्षा लेने वाली एजेंसी NTA को चिट्ठी लिखी है. विधायक ने अपनी ओर से प्रयास किया ये अच्छी बात है, लेकिन सरकार और मंत्री क्यों आगे नहीं आ रहे? इस बीच बताया जाता है कि कई छात्र काफी परेशान हैं. डिप्रेशन (Depression) में जाने की हालत है. ऐसे में जरूरत तुरंत कुछ करने की है. लिहाजा हमारा आज सवाल उन सब से होगा जिन्हें इन 391 NEET स्टूडेंट्स को न्याय दिलाना चाहिए. आप भी हमें कॉल करें- हमारा नंबर है- 8178999182